जम्मू-कश्मीर में पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 37 जवानों की शहादत के बाद हिन्दुस्तान में गम और गुस्सा है. इस हमले के विरोध में आज पूरा जम्मू-कश्मीर बंद है. जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है. इस वक्त दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक हो रही है. इस बैठक के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह घटनास्थल जाएंगे. यहां पर वे शहीद जवानों को दी जानी वाली श्रद्धांजलि सभा में भी शामिल रहेंगे.
इस बीच NIA की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है. पुलवामा में गुरुवार को जहां हमला हुआ था, वहां बारिश हो रही है. सबूतों को बचाने के लिए घटनास्थल को प्लास्टिक से ढक दिया गया है. घटनास्थल पर रात भर सेना के जवानों ने पहरा दिया है. इस वक्त वहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है.
इस बीच मामले की गंभीरता को देखते हुए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी स्वीडन दौरे को रद्द कर वापस लौट आईं हैं. जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि वह भी शहीद सैनिकों को दी जाने वाली श्रद्धांजलि सभा में शिरकत करने जा रहे हैं.
उन्होंने कहा है कि वे वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और ये जानने की कोशिश करेंगे कि आखिर चूक कहां हुई है. पाकिस्तान द्वारा इस हमले में अपनी भागीदारी नकारने के बाद सत्यपाल मलिक ने कहा है कि पाकिस्तान बकवास कर रहा है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सफल पंचायत चुनाव के बाद बौखलाया हुआ है. घाटी में पत्थरबाजी बंद हो गई है, नये आतंकियों की भर्ती नहीं हो रही है. इसलिए पाकिस्तान बौखलाहट में ऐसी हरकतें कर रहा है.