हजारिका के पुत्र नागरिकता विधेयक से नाखुश, पर ‘भारत रत्न’ को इन्कार नहीं

असम में केंद्र सरकार के नागरिकता संशोधन विधेयक का लगातार विरोध हो रहा है। अब इस विरोध में प्रख्यात असमी गायक दिवंगत भूपेन हजारिका के पुत्र तेज हजारिका भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने सोमवार को “कष्टदायी अलोकप्रिय” नागरिकता विधेयक पारित कराने की राजग सरकार की कोशिश पर नाखुशी जाहिर की। लेकिन साथ ही उन्होंने साफ किया कि वह उनके दिवंगत पिता को दिए जा रहे देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न को लेने से इन्कार नहीं करेंगे।

अमेरिका में रह रहे तेज हजारिका ने यह स्पष्टीकरण ऐसे समय जारी किया है जब कुछ स्थानीय असमी चैनलों ने यह समाचार प्रसारित किया कि उन्होंने अपने पिता को दिए जा रहे “भारत रत्न” सम्मान को स्वीकार करने से इन्कार कर दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि “भारत रत्न” सम्मान प्रदान करने के लिए उन्हें अभी तक कोई आमंत्रण प्राप्त नहीं हुआ है।

दो भाजपा मुख्यमंत्रियों ने भी किया नागरिकता विधेयक का विरोध

भाजपा शासित पूर्वोत्तर के दो राज्यों अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर के मुख्यमंत्रियों ने नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध किया है। सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ 30 मिनट तक चली मुलाकात में अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने अनुरोध किया कि यह विधेयक राज्यसभा से पारित न हो। राजनाथ सिंह ने दोनों मुख्यमंत्रियों को आश्वस्त किया कि पूर्वोत्तर के स्वदेशी लोगों के अधिकार किसी भी सूरत में प्रभावित नहीं होंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com