AR रहमान की बेटी के बुर्के पर उठे सवाल, इस सिंगर के जबाब ने की लोगो की बोलती बंद…

फ़िल्मी दुनिया के जाने माने सिंगर जिनके गानों ने लोगो के दिलो को छुआ है. हम बात कर रहे र ए आर रहमान की जिनकी बेटी की बुर्के पर लोगो ने सवाल उठे  दिए हिया.  जानिए क्या है मामला.

फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के 10 साल पूरे होने के मौके पर हाल ही में एक ग्रैंड इवेंट रखा गया जहां इस फिल्म के मेकर्स समेत फिल्म की कास्ट ने जमकर जश्न मनाया. इस मौके पर फिल्म के म्यूजिक कंपोजर और सिंगर ए आर रहमान यहां अपनी बेटी खतीजा रहमान   के साथ पहुंचे. इस कार्यकर्म पर ए आर रहमान की बेटी बुर्का पहनकर स्टेज पर पहुंची. इसकी एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी जिसे देखकर लोग ए आर रहमान को जमकर ट्रोल करने लगे.

सिंगर ने जबरन अपनी बेटी को बुर्का पहनने के लिए मजबूर किया

लोगों ने कहा कि सिंगर ने जबरन अपनी बेटी को बुर्का पहनने के लिए मजबूर किया होगा. इस बात को लेकर इंटरनेट पर लोग ए आर रहमान पर खूब तानाकसी करने लगे. इस बात का एहसास होने पर रहमान ने भी ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की जिसमें उनकी दोनों बेटियां और पति नीता अंबानी  के साथ नजर आए. इस फोटो में जहां खतीजा बुर्के में नजर आ रही हैं वहीं उनकी दूसरी बेटी और पत्नी बिना बुर्के के नजर आईं.

फोटो को पोस्ट करके ए आ रहमान ने लिखा

“मेरे परिवार की सबसे कीमती महिलाएं, खतीजा, रहीमा, सायरा और नीता अंबानीजी. चुनने की आजादी.

रहमान ने किया लोगो की बात पर पलटवार

फोटो को पोस्ट करके रहमान ने साफ कर दिया कि बुर्का पहनना बेटी खतीजा का नीजी फैसला है और उन्होंने इसके लिए उनपर किसी भी तरह का दबाव नहीं बनाया है.

बेटी खतीजा ने भी ट्रोलर्स को फटकार लगाते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा,

वहीं दूसरी ओर बेटी खतीजा ने भी ट्रोलर्स को फटकार लगाते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, “मैंने उम्मीद नहीं की थी कि मेरा और मेरे पिता की एक इवेंट पर हुई बातचीत को सभी से इतना बढ़िया रिस्पोंस मिलेगा. फिर भी सोशल मीडिया पर कुछ कमेंट्स थे जिनका मानना था कि मेरे कपड़े मुझपर मेरे पिता द्वारा फोर्स किए गए हैं. मैं आप सभी को पर्सनली ये बताना चाहती हूं कि मैं जिस किसी प्रकार के कपड़े पहनती हूं और जिंदगी में जो फैसले लेती हूं इसका मेरे माता-पिता से कोई लेना देना नहीं. ये मेरी पर्सनल चॉइस है और मैं इसपर गर्व महसूस करती हूं. हर इंसान को अपने प्रकार से जीवन जीने का हक है और मैं भी वही कर रही हूं. इसलिए बिना मामले को समझे कृपया करके किसी भी तरह के निष्कर्ष पर न पहुंचे.”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com