अभिषेक का जन्म 5 फरवरी 1976 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2000 में फिल्म रिफ्यूजी से की थी. इस फिल्म में अभिषेक की जोड़ी करीना कपूर के साथ दिखी थी. इस फिल्म के बाद से ही ये उम्मीद की जा रही थी कि अभिषेक का करियर हिट जाएगा लेकिन फिर भी वो फ्लॉप साबित हुए.

अभिषेक ने मूवी गुरु की जिसमे वे अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ नजर आए थे यह मूवी भी ज्यादा अच्छी नहीं रहीं. अभिषेक सरकार एंड सरकार राज, बंटी एंड बबली, बोल बच्चन, धूम 3, हाउसफुल 3, हैप्पी न्यू ईयर, युवा, सरकार, कभी अलविदा न कहना, पा, रावण, प्लेयर्स, गेम, खेले हम जी जान से जैसी और भी कई फिल्मों में नजर आए हैं. सभी मूवीज में अभिषेक की अच्छी परफॉर्मेंस नजर आई और उन्हें दर्शको का प्यार भी मिला लेकिन फिल्मे ज्यादा अच्छी नहीं रहीं.
सेक्स से पहले उपयोग करे इस तरह गर्म तौलिया, रोमांस की आग जाएगी भड़क…
अभिषेक ने 2007 में मिस वर्ल्ड रहीं ऐश्वर्या राय से शादी की. लेकिन अभिषेक का नाम सबसे ज्यादा करिश्मा कपूर के साथ जुड़ा था. जी हाँ… पहले उनकी शादी करिश्मा कपूर से होने वाली थी जो किसी कारणवश नहीं हो पाई.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal