आज सुबह तड़के करीब 3 बजकर 58 मिनट पर हुआ, हादसे की वजह रेल की पटरी का टूटा होना बताया जा रहा है. यह ट्रेन जोगबनी से दिल्ली आ रही थी. सहदेई बुजुर्ग में जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल सीमांचल एक्सप्रेस के 11 कोच पटरी से उतर गए, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 24 लोगों के घायल होने की खबर है. ईस्ट सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इस घटना में 6 लोगों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि मृतकों और घायलों की संख्या में इजाफा हो सकता है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटनास्थल पर करीब 7 से आठ शवों को निकाला गया है. यह ट्रेन जोगबनी से दिल्ली आ रही थी.
बिहार के सहदेई बुजुर्ग में बड़ा रेल हादसा हो गया जिसमें अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. हादसे की वजह रेल पटरी का टूटा होना बताया जा रहा है. दो दिन पहले ही अंतरिम बजट आया है जिसमें रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि यह वर्ष भारतीय रेलवे के इतिहास में अब का सबसे सुरक्षित रहा है. पीयूष गोयल के इस बयान के बाद दो दिनों में दो रेल हादसे हो चुके हैं.
वहीं, शुक्रवार यानी 1 फरवरी को जयपुर के सांगानेर रेलवे स्टेशन पर दयोदय एक्सप्रेस इंजन सहित पटरी से उतर गई थी. यह हादसा सांगानेर स्टेशन के पास शिवदासपुरा में हुआ, हादसे के समय ट्रेन जबलपुर से अजमेर जा रही थी. ट्रेन की गति धीमी होने के कारण ज्यादा नुकसान नहीं हुआ था. हादसे में कुछ लोगों के घायल हुए थे. बता दें कि आज हुए हादसे में पीयूष गोयल ने ट्वीट कर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.
रेलवे हेल्पलाइन नंबर:-
सोनपुर- 06158221645
हाजीपुर- 06224272230
बरौनी- 06279232222
दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) – 05412254145
रेलवे एडीजी की पीआर स्मिता वत्स शर्मा ने बताया कि घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है. इस घटना की जांच जल्द शुरू की जाएगी. घटनास्थल पर स्थानीय रेलवे अधिकारी पहुंच चुके हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. इसके अलावा पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर रेलवे की टीम पहुंच चुकी है.