पाकिस्तान आर्मी का कहना है कि अफगान सीमा के एक विशेष हिस्से पर तारों की बाड़ लगाई जा रही है। जिसका काम जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा। इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि अफगान सीमा पर 2600 किलोमीटर लंबी बाड़ लगाई जाना प्रस्तावित है।

जिसकी कीमत करीब 70 अरब बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि 900 किलोमीटर तक का कार्य पूरा कर लिया गया है। साथ ही उनका कहना है कि बाड़ लगाने के अलावा, परियोजना में सीमा पार से अवैध आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखने के लिए आधुनिक उपकरण भी लगाए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि सैन्य अभियानों के बाद पहली बार मीडिया ने मीरनशाह और उत्तरी वजीरिस्तान के अन्य हिस्सों का दौरा किया है। जहां इस बाड़ ने सीमा पार से आतंकियों को रोकने में महत्वपूर्ण मदद की है। बताया जा रहा है कि इस परियोजना पूरी होने के बाद स्थिति में और सुधार होगा।
गौरतलब है कि पाकिस्तान पर आतंकियों को पनाह देने के आरोप लगते रहे हैं। लेकिन पाक सरकार इस बात के लिए हमेशा मना करता रहती है। लेकिन पाकिस्तान की यह नापाक हरकत किसी भी देश से छिपी हुई नहीं है। हालांकि आतंकियों को पनाह देने का फल पाकिस्तान कई बार भुगत चुका है।
Porn फिल्में देख कर जब 16 साल की लड़की हो गयी प्रेग्नेंट, जानकर आपके उड़ जायेगें होश…
लेकिन फिर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है। वहीं अब खबरे आ रही है कि सीमा पार से आतंकी आ जाते है। जिन्हें रोकने के लिए पाकिस्तान 2600 किलोमीटर तारों की बाड़ लगा रहा है। जिससे घुसपैठ पर काफी हद तक रोक लगेगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal