Realme ने भारतीय बाजार में अपने पॉपुलर एंट्री लेवल स्मार्टफोन Realme C1 के दो नए वेरिएंट्स को लॉन्च कर दिया है. इसकी लॉन्चिंग एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर की गई. इन नए वेरिएंट्स को ज्यादा रैम और स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है. ग्राहकों के लिए ये वेरिएंट्स फ्लिपकार्ट और रियमली की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. याद के तौर पर बता दें Realme C1 को पिछले साल 2GB रैम और 16GB स्टोरेज के साथ उतारा गया था. अब कंपनी ने Realme C1 (2019) को 2GB + 32GB और 3GB + 32GB वाले दो नए वेरिएंट में उतारा है.
कीमत की बात करें तो 2GB + 32GB वेरिएंट की कीमत भारत में 7,499 रुपये और 3GB + 32GB मॉडल की कीमत 8,499 रुपये रखी गई है. गौर करने वाली बात ये है कि 2GB + 32GB वेरिएंट की कीमत वही जिस कीमत में कंपनी फिलहाल 2GB + 16GB को बेचती आ रही है. पिछले साल 2GB + 16GB वेरिएंट को कुछ समय के लिए 6,999 रुपये में उतारा गया था. बाद में इसकी कीमत बढ़ाकर 7,999 रुपये कर दी गई है. बाद में इसे 7,499 रुपये में भारत में सेल किया जा रहा था. फिलहाल ये साफ नहीं है कि कंपनी इस 2GB रैम वेरिएंट की कीमत घटाएगी या इसे बंद कर देगी.
इन दोनों वेरिएंट्स की पहली सेल भारत में 5 फरवरी दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. कंपनी ने ये भी जानकारी दी है कि नए Realme C1 वेरिएंट्स जल्द ही ऑफलाइन रिटेलर्स पर भी उपलब्ध कराए जाएंगे.
Realme C1 के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो इसमें दमदार 4,230mAh की बैटरी मिलती है जो कंपनी के दावे के मुताबिक सिंगल चार्ज में करीब करीब दो दिन तक चलती है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड ColorOS 5.1 के साथ आता है. फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है. यहां 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे मिलते हैं. वहीं इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal