पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने रंगभेदी कमेंट्स के लिए चार मैचों के लिए निलंबित कर दिया। निलंबित होने की वजह से सरफराज द. अफ्रीका के खिलाफ शेष दो वनडे और दो टी20 मैचों में नहीं खेल पाएंगे।
सरफराज ने द. अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार को डरबन में दूसरे वनडे मैच में एंडिले फेहलुकवायो के खिलाफ रंगभेदी कमेंट्स किए थे। सरफराज ने स्वीकारा कि उन्होंने आईसीसी के एंटी रेसिज्म कोड का उल्लंघन किया था, इसके बाद उन्हें निलंबित किया गया। सरफराज को एंटी रेसिज्म कोड के अनुच्छेद 7.3 के तहत इन मुद्दों की समझ और जागरुकता को बढ़ावा देने वाले एजुकेशन कार्यक्रमों में भी शामिल होना होगा।
इस मैच के बाद अपने कमेंट्स के लिए सरफराज मे फेहलुकवायो और द. अफ्रीकी टीम से माफी मांगी थी और उन्हें माफ भी कर दिया गया था। इस मैच के बाद आईसीसी के मैच रैफरी रंजन मदुगले ने दोनों खिलाड़ियों से पूछताछ की थी। इसके बाद आईसीसी के जनरल काउंसल लियान हिगिंस ने पाया कि यह मामला बनता है और सरफराज को 26 जनवरी को चार्ज किया गया था।