ब्राजील में एक खदान के पास स्थित बांध के ढह जाने से मची तबाही में 20 लोगों की मौत हो गयी और करीब 300 लोग लापता हैं. इनमें से कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. ब्राजील के मिनास गेरेस राज्य में बेलो होरिजोंटो शहर के पास वेल खदान में शुक्रवार को यह आपदा आयी. बांध ढहने से समूचे इलाके में गाद से भरी बाढ़ आ गयी और ब्रुमाडिनो शहर के आस-पास के खेत इसकी जद में आ गये.

शनिवार को कई हेलीकॉप्टरों को बचाव कार्य में लगाया गया क्योंकि बांध ढहने से निकला गाद इमारतों में भर गया है. राज्य के दमकल सेवा के अधिकारी कर्नल एडगार्ड एस्टावाओ ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हमें अब भी लोगों के जीवित बचे होने की उम्मीद है.’
जब लड़कियां लड़को को पहली बार न्यूड देखती तो सोचती हैं ये 7 अजीब गरीब बातें, जानकर आपके उड़ जायेगें होश…
अब तक प्राप्त आंकड़े के अनुसार 296 लोग लापता हैं. वेल की सूची के अनुसार ये सभी खदान कर्मचारी हैं. अब तक 11 लोगों के मरने की खबर है और 176 लोगों को जीवित बचाया गया है, जिनमें से 23 अस्पताल में भर्ती हैं. ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो ने आपदाग्रस्त इलाके का दौरा किया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal