इंग्लैंड से आई ये खबर चौंकाती भी है और डराती भी है। द सन की खबर के मुताबिक, 20 साल के टॉम पुट और निक्की विल्स चेम्सफोर्ड (एसेक्स) में एक गली में कार पार्क करके उसके अंदर ही मौजूद थे।
पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और इस बात को सुनिश्चित किया कि हादसे से आस-पास के लोगों को कोई नुकसान ना हो।
तालाब से मिट्टी लेने गयी थी युवती, गन्ने के खेत में खींचकर ले गए 4 जालिम, उसके बाद…
हालांकि अभी किसी नतीजे पर पुलिस की जांच नहीं पहुंच पाई है। पुलिस के मुताबिक, पहली नजर में ये एक हादसा ही नजर आ रहा है। पुलिस इस मामले को आत्महत्या से भी जोड़कर देख रही है। लेकिन इन दोनों के दोस्तों ने ये मानने से इंकार किया कि टॉम और निक्की आत्महत्या कर सकते हैं।