बॉलीवुड में विवादित बयान देने के मामले में एक नाम राखी सावंत का भी सुर्खियों में रहता है। फिर बात फिल्म से जुड़ी हो या राजनीति से। हर जगह राखी कुछ न कुछ बोलती दिखती हैं। मगर इस बार तो मामला अलग है। राखी सावंत को लेकर सुपरस्टार रजनीकांत ने कुछ ऐसा कहा है जिसे सुनकर राखी के भी होश उड़ जाएंगे।
रविवार को रजनीकांत की फिल्म 2.0 का टीजर लॉन्च हुआ। इस मौके पर सलमान खान, अक्षय कुमार, करण जौहर जैसे सितारे भी मौजूद थे।
हालांकि राखी के लिए यह बात रजनीकांत की फिल्म ‘रोबोट’ के किरदार ‘चिट्टी’ ने कही। ‘चिट्टी’ ने अपनी बातचीत में राखी सावंत को भी ‘क्वीन ऑफ बॉलीवुड’ बताया।
दरअसल फिल्ममेकर करण जौहर ने ‘चिट्टी’ से पूछा था कि बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कौन हैं? इस पर रजनीकांत के रोबोटिक किरदार ने माधुरी, कटरीना के साथ-साथ राखी सावंत को भी ‘क्वीन ऑफ बॉलीवुड’ बताया।
निश्चित रूप से यह बात सुनकर राखी सावंत की खुशी का ठिकाना नहीं होगा।