तो इस तरह से रखा गया हर राज्‍य का नाम…

क्‍या आप जानते हैं इन राज्‍यों का नाम कैसे पड़ा?

1. अरुणाचल प्रदेश: अरुणाचल प्रदेश, यह संस्‍कृत नाम है, जिसे Dawn-Lit Mountains से ट्रांस्‍लेट किया गया है, जिसका मतलब होता है ‘उगते सूरज की धरती’.

2. असम: यह नाम अहोम के बाद रखा गया, जिन्होंने लगभग 600 वर्षों तक असम पर शासन किया था.

3. बिहार: यह पाली भाषा से लिया गया शब्‍द है. जो असल में विहार है और आगे जाकर बिहार हो गया. विहार का मतलब होता है बौद्धमठ.

4. छत्‍तीसगढ़: यह 36 नंबर से बना है, क्‍योंकि यहां 36 किले बने हुए हैं.

5. गोवा: पुराणों और अभिलेखों में इसका नाम गोवे, गोवपुरी व गोमत के रूप में आता है.

आज इन राशियों की चमकेगी किस्मत बन जायेगें लखपति…

6. गुजरात: इसका नाम गुर्जर शब्‍द से पड़ा है, जिन्‍होंने 8वीं सदी तक यहां शासन किया.

7. हरियाणा: यह हरि और अरण्य शब्‍द से मिलकर बना है, जिसका मतलब होता है ईश्‍वर की भूमि.

8. हिमाचल: इसका मतलब होता है, बर्फीले पहाड़ों का घर.

9. जम्‍मू-कश्‍मीर: जम्‍मू नाम यहां के राजा जम्‍बू लोचन के नाम पर पड़ा है और कश्‍मीर का नाम सतीसर अर्थात् कछुओं की झील से पड़ा.

9. झारखंड: झारखंड झाड़ी की भूमि है. संस्‍कृत में झाड़ का अर्थ जंगल और खंड का अर्थ भूमि है.

10. कर्नाटक: कर्नाटक शब्‍द कारु और नाद से आया है जिसका अर्थ बुलंद और भूमि है.

11. केरल: भौगोलिक दृष्टि से केरल की उत्‍पत्ति समुद्र की अतिरिक्‍त भूमि से हुई थी. केरल चेरन्‍ना और आलम शब्‍द से बना है जिसका मतलब होता है जोड़ना और भूमि.

12. मध्‍यप्रदेश: यह सेंट्रल प्रोविंस का हिंदी संस्‍करण है. अाजादी के पहले अंग्रेज शासक इस राज्‍य के ज्‍यादातर हिस्‍सों को सेंट्रल प्रोविंस कहते थे.

13. महाराष्‍ट्र: यह महा और राष्‍ट्र से मिलकर बना है. महाराष्‍ट्र राष्‍ट्रीका नाम के कबीले से लिया गया है.

14. मणिपुर: इसका मतलब है म‍णियों की भूमि

15. मेघालय: मेघ (बादल) और आलय (आवास) से मिलकर यह शब्‍द बना है, जिसका मतलब होता है बादलों का घर.

16. मिजोरम: यह तीन शब्‍द मि (लोग), जो (लुइस हिल के लोग) रम (भूमि)

17. नागालैंड: नागाओं की भूमि

18. ओडिशा: यह संस्‍कृत के ओड्र देस से आया है, इसे मध्‍य भारत में रहने वाले लोगों के संदर्भ में बोला जाता है.

19. पंजाब: पांच नदियों की भूमि, यह शब्‍द इंडो-ईरानी शब्‍द पुंज यानी पांच और आब यानी पानी से बना है.

20. राजस्‍थान: इसे पहले राजाओं की भूमि और राजपूतों की भूमि कहा जाता था.

21. सिक्किम: यह डेनजोंग से आया है. लिंबू मूल के दो शब्‍दों से मिलकर बना है जिसमें सू का अर्थ होता है नया और क्किम का अर्थ होता है मह‍ल.

22. तेलांगना: त्रिलिंगा शब्‍द से बना तेलंगाना का अर्थ है तीन शिव लिंगों की भूमि

23. तमिलनाडु: तमिलों का देश.

24. त्रिपुरा: यह दो शब्‍दों से लिया गया है. तई और पारा जिसका अर्थ है पानी और पास.

25. उत्‍तराखंड: उत्‍तर की भूमि

26. उत्‍तर प्रदेश : इसका मतलब होता है उत्‍तरी प्रांत और उत्‍तर राज्‍य

27. पश्चिम बंगाल: बंगाल का मूल शब्‍द संस्‍कृत का के बॉन्‍ग से लिया गया है. इसके कई संस्‍करण बने जैसे फारसी में बंगलाह, हिंदी में बंगाल और बंगाली में बांग्‍ला.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com