आजकल गंजा लुक वाले लड़के,लड़कियों को जल्दी अट्रैक्ट कर पाते हैं जबकि उनके साथ नजदीकी रिश्ते बना पाते हैं। जिनके बाल उड़ गए उनको टेंशन लेने की जरूरत नहीं क्योंकि आप गंजेपन से भी लड़कियों को काफी आकर्षित कर सकते हैं जबकि उनके साथ नजदीकी रिलेशनशिप में जा सकते हैं।
दुनिया में कई लड़कियों को गंजे लुक वाले लोग बहुत रास आते हैं रिसर्च अनुसार पता चला कि गंजे मर्द औरतों को काफी ज्यादा हॉट लगते हैं।
यह रिसर्च महिलाओ को 1000 पुरुषों की तीन कैटेगरी दिखाकर किया गया पहली कैटेगरी में ऐसे मर्दों को शामिल किया है जिनके घने बाल थे जबकि दूसरी कैटेगरी में हल्के गंजे आदमियों को शामिल किया गया, तीसरे कैटेगरी में क्लीन गंजे आदमी को शामिल किया गया जिसके नतीजे अनुसार ज्यादातर महिलाओं को गंजे लुक वाले आदमी ज्यादा पसंद आये।
लड़की को सिर्फ दो मिनट में उत्तेजित करके ऐसे उठाये संभोग का भरपूर मजा…
इस रिसर्च में भाग लेने वाली महिलाओं की सोच के बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि गंजे लुक वाले मर्द ज्यादा ताकतवर,मजबूत और लंबे होते हैं यह घनी भीड़ में भी खुद को आकर्षित दिखाने के काबिल होते हैं।