सलमान खान की फिल्म वांटेड पहली फिल्म थी जिसने बॉलीवुड में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई की थी लेकिन आज ये आम बात हो चुकी है. आज हम आपको उन एक्टर्स के नाम बताने जा रहे है जिनकी सबसे ज्यादा फिल्मे 100 करोड़ के क्लब में है.
आमिर खान
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट की इस साल ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान बुरी तरह फ्लॉप हो गई. लेकिन इनकी 6 फिल्म सो करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है. इस लिस्ट में थ्री ईडियट्स, गजनी, धूम 3, दंगल, पीके और ठग्स ऑफ हिंदुस्तान का आता है।
अजय देवगन
अजय देवगन की 8 फिल्मे इस क्लब में शामिल है. गोलमाल, बोल बच्चन, सिंघम, सन ऑफ सरदार, सिंघम रिटर्न्स, रेड, बादशाहों और शिवाय इस लिस्ट में आती है. अजय ने ज्यादातर फिल्मे रोहित शेट्टी के साथ की है.
इन 7 खूबसूरत अभिनेत्रियों से रहा श्रीसंत का अफेयर, इस वजह से बर्बाद हो गया करियर…
शाहरुख खान
बॉलीवुड के बादशाह सलमान खान की भी अब तक 8 फिल्में 100 करोड़ क्लब में पहुंच चुकी है. शाहरुख खान की 100 करोड़ी फिल्म लिस्ट में डॉन 2, रा-वन, जब तक है जान, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर, दिलवाले, रईस और जीरो है।
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार साल की कई फिल्मे लेकर आते है. साल में वह 3-4 से ज्यादा ही फिल्में कर लेते हैं। अक्षय कुमार की अब तक 10 फिल्में 100 करोड़ के क्लब में पहुंच चुकी है। इस लिस्ट में हाउसफुल 2, राउडी राठौर, होलीडे, एयरलिफ्ट, हाउसफुल 3, जॉली एलएलबी, टॉयलेट: एक प्रेम कथा, गोल्ड और 2.0 है.
सलमान खान
अब वही दिन दूर नहीं जब कोई फिल्म रिलीज़ के पहले ही दिन 100 करोड़ की कमाई कर लेगी. सलमान खान बॉक्स ऑफिस का बादशाह है इनकी हर फिल्म कमाई का नया रिकॉर्ड बनाती है.सलमान खान की बैक टू बैक 13 फिल्में 100 करोड़ क्लब में पहुंची है। इस लिस्ट में दबंग, रेडी, बॉडीगार्ड, एक था टाइगर, दबंग 2, जय हो, किक, बजरंगी भाईजान, प्रेम रतन धन पायो, सुल्तान, ट्यूबलाइट, टाइगर जिंदा है और रेस 3 शामिल है