शि
रडी। ऑस्ट्रेलिया में बसे साईं बाबा के भक्त वेंकट सुहास अलुरी ने शिरडी के साईं बाबा मंदिर को सोना का मुकुट दान किया है। 748 ग्राम के इस मुकुट की कीमत 20 लाख रुपये से अधिक की बताई जा रही है।
साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि इस स्वर्ण मुकुट में रंगबिरंगे बेशकीमती रत्न जड़े हुए हैं। अलुरी दशहरे के शुभ अवसर पर सुबह ही मंदिर में आकर आरती में शामिल हुए।
अलुरी ने बताया कि जब वह एक साल के थे तब से इस मंदिर में आ रहे हैं। मैं मूलतः आंध्र प्रदेश से हूं और साईंबाबा की कृपा से ही ऑस्ट्रेलिया में अब बस गया हूं। मंदिर के एक ट्रस्टी सचिन तांबे ने बताया कि विजयदशमी के अवसर पर कम से कम एक लाख भक्त मंदिर में दर्शन के लिए आए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal