सिक्योरिटी गार्ड को काफी महंगा पड़ गया। मौजमस्ती के साथ-साथ ज्यादा पैसे कमाने के लालच में सिक्योरिटी गार्ड को अपनी जमा पूंजी से ही हाथ गंवाना पड़ा। इस मामले में 28 वर्षीय सिक्योरिटी गार्ड ने भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार शिकायतकर्ता ज्ञानेश्वर उर्फ रणजीत सुभाष गोसावी (उम्र 28, निवासी कात्रज, मूल निवासी सातारा) को पांच अलग-अलग नंबरों से संपर्क करके मसाज पार्लर में नौकरी लगाने के साथ-साथ ज्यादा पैसा कमाने और मौज मस्ती करने का लालच दिया गया। फोन द्वारा संपर्क करके यह लालच दिया गया कि महिलाओं की मसाज करने का काम और मौजमस्ती करनी है। इसके झांसे में सिक्योरिटी गार्ड आ गया और अपनी जमा की पूंजी 44 हजार एसबीआई बैंक और आईडीबीआई बैंक खाते में जमा किए।
होटल में फुट मसाज करवा रही थी ब्रिटिश युवती लेकिन हो गया ये हाल, जानकर हो जायेगें पागल…
पैसे जमा करने के बाद से संबंधित नंबर से फोन आने बंद हो गए। कुछ दिनों बाद सिक्योरिटी गार्ड को एहसास हुआ कि उसके साथ किसी ने धोखाधड़ी की है। इसकी जानकारी उसने पुलिस को दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।