पौष मास में राशिनुसार करें यह काम मिलेगा अपारधन…

मां लक्ष्मी धन का विशेष वरदान देती है और अगर गुरुवार के दिन उनकी विशेष पूजा की जाए तो धनलाभ अवश्य होता है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा आरहे हैं कि इस महीने में राशिनुसार क्या करना चाहिए गुरूवार के दिन


मेष राशि – आप मिट्टी के हाथी के समक्ष ‘ऋणहर्ता मंगल स्तोत्र’ का पाठ कर सकते हैं क्योंकि इससे आपका ऋण उतर जाएगा.

वृषभ राशि – आप श्री विष्णु-लक्ष्मी का पून कर सकते हैं क्योंकि इससे धन व नाम मिलता है.

मिथुन राशि – आप चांदी का हाथी बनवाकर श्री लक्ष्मी के मंत्रों से पूरित कर गल्ले में रख सकते हैं इससे धनलाभ होता है.

कर्क राशि – आप केले के पत्ते पर दूध-भात रख कर चंदमा को दिखाएं और मंदिर में पंडितजी को दान दें, इससे धनलाभ होता है.

सिंह राशि – आप मिट्टी का हाथी बनवाकर उस पर चांदी या सोने का गहना चढ़ाएं और ‘ॐ नमो नारायणाय’मंत्र का श्री विष्णु जी के सम्मुख जाप करें, इससे धनलाभ होता है.

अगर शादी की पहली रात आप कुंवारी नही तो ये करें…

कन्या राशि – आप लाजावर्त नग को चांदी में जड़वाकर लक्ष्मी के मंत्रों से अभिमंत्रित कर हाथी को चढ़ा दें इससे धनलाभ होता है.

तुला राशि – आप मां लक्ष्मी को लाल कमल का फूल चढ़ाएं, इससे धनलाभ होता है.

वृश्चिक राशि – आप घी व सरसो तेल के दो बड़े दीपक जलाएं और किसी भी लक्ष्मी मंत्र की 21 माला जाप करें इससे धनलाभ होता है.

धनु राशि – आप सुंदर पीले वस्त्र धारण कर मां लक्ष्मी को विविध अलंकार अर्पित करें, इससे धनलाभ होता है.

मकर राशि – आप किसी भी सजीव हाथी को सवा दर्जन केले खिलाएं इससे धनलाभ होता है.

कुंभ राशि – आप मां लक्ष्मी को चांदी के सिक्के चढ़ाएं, इससे धनलाभ होता है.

मीन राशि – आप 11 हल्दी की गांठों को पीले कपड़े में रख कर लक्ष्मी मंत्र की 11 माला जाप कर तिजोरी में रख दें, इससे धनलाभ होता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com