अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अपने सैनिकों को सीरिया से हटाने का फैसला विवाद की जद में आ गया है. आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ मुहिम चलाने वाले वैश्विक संगठन के मुखिया और अमेरिकी दूत ब्रेट मैकगर्क ने ट्रंप के फैसले पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मैकगर्क से पहले जिम मैटिस ने भी ट्रंप प्रशासन से हटने का फैसला किया था. इन दोनों अधिकारियों की विदाई को अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
महज दो हफ्ते पहले ही मैकगर्क ने खुलासा किया था कि आईएस का सफाया मान लेना बेवकूफी है और इस लिहाज से सीरिया से अमेरिकी सैनिकों की वापसी सही कदम नहीं मान सकते. गौरतलब है कि तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने साल 2015 में मैकगर्क को आईएस के खिलाफ बने वैश्विक संगठन का मुखिया नियुक्त किया था. बाद में ट्रंप राष्ट्रपति बने और उन्होंने भी मैकगर्क को इस पद पर बनाए रखा.