नरगिस फाखरी बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्रियों में से एक हैं और वह अपने दमदार अभिनय से भी अपना लोहा मनवा चुकी हैं। लेकिन एक टीवी शो डांस प्लस-2 के दौरान उन्हें बहुत अजीब स्थिति का सामना करना पड़ गया। वह अपनी आने वाली फिल्म बैंजों के प्रमोशन के लिए को-स्टार रितेश देशमुख के साथ शो में आई हुई थीं। ऐक्ट्रेस ने शो में एक टील ब्लू कलर का गाउन पहन रखा था जिसमें उनका क्लीवेज दिख रहा था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नरगिस से कहा गया कि वह अपनी ड्रेस को पिन-अप कर लें जिससे उनका क्लीवेज न दिखे। शो के क्रू ने शुरुआत में नरगिस से ड्रेस कवर करने को कहा लेकिन नरगिस ने मना कर दिया।

नरगिस से कहा गया कि यह एक फैमिली शो है इसलिए वह इस तरह क्लीवेज नहीं दिखा सकती हैं। इसके बाद डायरेक्टर को हस्तक्षेप करना पड़ा जिसके बाद नरगिस मान गईं और बाद में वह शो में ड्रेस पिन-अप करके आईं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal