उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में विद्यार्थियों से अपनी कार साफ कराने का मामला प्रकाश में आने पर एक टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है. एक खबर के अनुसार, पिपरउली ब्लॉक के एक स्कूल की इस अध्यापिका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में स्कूल यूनिफॉर्म में बच्चे अध्यायका की कार धोते नजर आ रहें हैं. ये वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया में वायरल हो गया. हालांकि यह वीडियो बुधवार को बनाया गया था.
वीडियो में खपरवा प्राइमरी स्कूल के छात्र अपनी टीचर गरिमा सराफ की गाड़ी की सफाई करते दिख रहे हैं. स्थानीय निवासी रंजीत निशाद ने कहा कि स्कूले के छात्र अक्सर टीचर की कार साफ करते दिखाई देते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद टीचर पर कार्रवाई की गई है. जांच में पाया गया कि जो वीडियो वायरल हुआ था वो सत्य है. इसके बाद गरिमा सराफ को सस्पेंड कर दिया गया है.
खांसी में निकला लंग्स के शेप का ब्लड क्लॉट, वायरल हो रही है फोटो, मच रहा है लोगो में हडकंप
इसके अलावा एक और तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें एक दूसरे स्कूल के कुछ अन्य छात्रों को अध्यापिका के लिए खाना बनाते हुए पाया गया. इस मामले में भी टीचर को निलंबित कर दिया गया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए स्कूल को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि इस तरह की घटनाओं को रोका जाए. साथ ही जो टीचर्स देरी से स्कूल पहुंचे उनकी सैलरी भी काटी जाए.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
