पाकिस्तान अपनी एक हरकत से भारत के लिए खुली चेतावनी देने की कोशिश कर रहा है। लेकिन नवाज ये नहीं जानते कि इसका अंजाम कितना खतरनाक होने वाला है।
नवाज चच्चा पीठ पीछे बना रहे थे न्यूक्लियर साइट
पाकिस्तान बार बार अपनी हरकतों के लिए बदनाम रहा है। वो हर बार कुछ ना कुछ ऐसा करता है जिससे पूरे विश्व में वो बदनाम हो जाए। इस बार भी पाकिस्तान अपने घर में बर्बादी का प्लान बना रहा है। पाकिस्तान के पीएम नवाज ये नहीं जानते कि इससे वो अपने मुल्क के लोगों के लिए ही मुश्किलें पैदा करेंगे लेकिन इन सब बातों से अनजान वो मुस्कुरा रहे हैं। पूरे विश्व को पाकिस्तान धमकी देने की कोशिश करने में जुटा हुआ है। इस बीच उसने ये हरकत भारत को चेतावनी देने के लिए की है। यहां पाक ये नहीं जानता कि उसकी ये गीदड़ भभकी उसके लिए ही बर्बादी का सबब बनने वाली है। खुद की ताकत बढ़ाने में लगे पाकिस्तान को शायद अपने देश के लोगों की जान की परवाह भी नहीं है। वो ये भी नहीं जानता कि भारत ने एक बार अगर आंख तरेरी तो इसका हश्र क्या होगा ?
दरअसल पाकिस्तान चोरी-छिपे एक एक नई न्यूक्लियर साइट बना रहा है। जिसका पूरे विश्व को अंदाजा भी नहीं था। लेकिन जैसे ही सैटेलाइट इमेजेज एनालिसिस को इस बात का पता चला तो पूरी दुनिया हैरान हो गई। पाकिस्तान की इस हरकत का पूरी दुनिया के सामने खुलासा हो गया और साथ ही ये भी साबित हो गया कि किस तरह से वो साइलेंट महाविशान का प्लान तैयार कर रहा है। सैटेलाइट इमेजेज में दिख रहा है कि पाकिस्तान एक यूरेनियम एनरिचमेंट कॉम्प्लेक्स तैयार कर रहा है जो कि पाक के काहुटा शहर में है बताया जा रहा है कि ये कंस्ट्रक्शन साइट इस्लामाबाद से करीब 30 किलोमीटर दूर पूर्व की तरफ स्थित है। आप ये जान कर हैरान रह जाएंगे कि जिस एरिया में न्यूक्लियर कंस्ट्रक्शन हो रहा है वो करीब 1.2 हेक्टेयर तक फैला हुआ है।
दुनिया भर में तबाही मचाने की तैयारी में पाकिस्तान का भंडा फूटा
पाकिस्तान की ही एक न्यूज एजेंसी का कहना है कि इस रिसर्च प्रयोगशाला का नाम खान रिसर्च लैबोरेट्रीज है और इसका क्षेत्रफल करीब 1.2 हेक्टेयर है। हैरानी की बात है कि पाकिस्तान इतनी बड़ी बर्बादी का काम कर रहा है और इसकी भनक उसने दुनिया तक को लगने नहीं दी। वो में मानवाधिकार उल्लंघन की बात करके दुनिया के सामने अपनी साफ छवि पेश करने की कोशिश कर रहा है लेकिन अंदर ही अंदर क्या चल रहा है उसकी बात कभी भी दुनिया को बताने की कोशिश भी नहीं की। दरअसल पाकिस्तान जानता है कि ये बात अगर वो दुनिया के सामने रखेगा तो उसका विरोध होगा और उसकी रिसर्च प्रयोगशाला को बंद करने की बात दुनियाभर में उठेगी। इस वजह से पाकिस्तान खामोशी से बर्बादी का प्लान तैयार कर रहा है।
रक्षा विशेषज्ञों का तो ये कहना है कि ये तस्वीरें इस बात का ताजा सबूत हैं कि पीएम शरीफ पाकिस्तान में किस तरह अपने परमाणु शस्त्रागार को बढ़ा रहे हैं। पाकिस्तान को ये भी पता होना चाहिए कि उसका ये कदम एनएसजीन्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप के नियमों के खिलाफ है। दरअसल एनएसजी में भारत के शामिल होने की तैयारियां चल रही हैं और पाकिस्तान चाहता है कि किसी भी तरह से उसे भी एनएसजी में जगह दी जाए। इसके लिए पाकिस्तान किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है। एनएसजी में शामिल होने के लिए पाकिस्तान पूरी जोड़ तोड़ में लगा हुआ है। इसके पीछे सबसे बड़ी बात ये है कि पाकिस्तान इसके लिए अपने पड़ोसी मुल्क चीन की पूरी मदद ले रहा है। रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान इसके लिए चीन का सपोर्ट ले रहा है।