आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि हल्दी से क्या क्या लाभ होते हैं और पूजा के दौरान उसके इस्तेमाल से क्या क्या बाधाएं दूर हो सकती हैं. आप सभी इस बात से वाकिफ होंगे कि हल्दी का उपयओग हम पूजा में करते हैं और इसी के साथ हल्दी कई गुणों से भरपूर होती है.
कहा जाता है पूजा के समय कलाई में या गर्दन पर हल्दी का छोटा सा टीका लगाने पर बृहस्पति मजबूत होता है और वाणी में मजबूती आ जाती है.
कहा जाता है हल्दी का दान करना शुभ होता है और इससे कई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का अंत होता है.
कहते हैं पूजा के बाद माथे पर हल्दी का तिलक लगाने से विवाह संबंधी कार्यों में सफलता मिलती है और विवाह भी जल्दी हो जाते हैं.
मान्यता है कि घर की बाउंड्री की दीवार पर अगर हल्दी की रेखा बना दी जाए तो घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश नहीं होता और घर में धन आता है.
अगर आपके शरीर पर बने ब्रा के निशान तो जरूर करें ये उपाय…
कहते हैं नहाते समय अगर नहाने के पानी में चुटकी भर हल्दी डालकर नहाया जाए तो यह शारीरिक और मानसिक शुद्धता होती है और आपको करियर में सफलता मिलती है.
माना जाता है हल्दी की गांठ पर मौली लपेट कर सिरहाने रखा देने से बुरे सपने नहीं आते.
ऐसा भी कहते हैं कि हर गुरुवार श्री गणेश को मात्र एक चुटकी हल्दी चढ़ाने से विवाह संबंधी रुकावटें दूर हो जाती हैं.
कहा जाता है भगवान विष्णु और लक्ष्मी की प्रतिमा के पीछे हल्दी की पुड़िया छुपा कर रख देने से अति शीघ्र विवाह हो जाता है.