हॉलीवुड के मशहूर रैपर और सुपरहॉट मॉडल किम कार्दशियन के पति कान्ये वेस्ट को लेकर हाल ही में चौकाने वाली खबर सामने आई है. सूत्रों की माने तो कान्ये को को वर्साचे के एक फैशन शो में ईयर रिंग की ‘चोरी’ करते हुए पकड़ा गया है. जी हाँ… उनकी चोरी की खबर आग की तरह सोशल मीडिया पर फ़ैल गई है और फैंस इस खबर को सुनकर हैरान हो गए हैं.
रिपोर्ट्स की माने तो रैपर कान्ये अपनी पत्नी किम कार्दशियन वेस्ट के साथ दो दिसंबर को ब्रांड के न्यूयॉर्क प्री-फॉल फैशन शो में पहुंचे थे. इस दौरान वो सबसे आगे बैठे थे और तभी अचानक कान्ये की नजर वहां पड़े ईयररिंग पर पड़ी. इसके बाद कान्ये ने मौका देखकर उसे उठाने की कोशिश भी की लेकिन उनकी ही पत्नी किम द्वारा उन्हें कैमरे में शूट कर लिया गया.
प्रियंका और निक की उम्र का अंतर देख शादी में आंटी ने दिए ऐसे एक्सप्रेशन, सुनकर लोगो के उड़े होश
हाल ही में किम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की है जिसमें कान्ये ये कह रहे हैं, “मैं वहां गिरा ईयररिंग चुराने वाला हूं. वे सोचते होंगे कि मैं उन्हें इसे वापस कर दूंगा लेकिन मैं उसे चुराने वाला हूं.” आपको बता दें इस इवेंट में किम ने डोनाटेला वर्सासे की सिल्वर रंग की मिनी ड्रेस पहन रखी थी जबकि कान्ये ने नेवी रंग का कोट और ट्रैकसूट पैंट पहनी थी. इस लुक में किम बहुत हॉट लग रही थी. हालांकि अब तक किम ने ये खुलासा नहीं किया है कि उनके पति ने ईयररिंग वापस किया या नहीं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal