अपने पार्टनर को खुश करने के लिए सेक्स के दौरान ऐसी कई चीजें करती हैं जिसे वे खुद पसंद नहीं करतीं। वैसे तो सेक्स दोतरफा होना चाहिए लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि ज्यादातर महिलाएं सिर्फ इसमें सबसे पहले आते हैं सेक्स पोजिशन्स… हमने कुछ महिलाओं से बात की और उनसे जाना कि वे कौन से सेक्स पोजिशन्स हैं जिन्हें वे बिलकुल पसंद नहीं करतीं लेकिन चूंकि उससे उनके पार्टनर की उत्तेजना बढ़ जाती है और वे उसे पसंद करते हैं इसलिए उन्हें उसे करना पड़ता है….

‘सेक्स पोजिशन्स की बात करें तो 69 एक ऐसा पोजिशन जिसे मैं बिलकुल पसंद नहीं करती लेकिन मेरे हज्बंड का मानना है कि इस पोजिशन को ट्राई किए बिना हमारा सेक्स सेशन अधूरा है। इसे नापसंद करने की मेरी वजह यह है कि मुझे मल्टी-टास्किंग नहीं आती और दूसरा यह है कि मेरे और मेरे पति की हाइट में बहुत ज्यादा अंतर है और इस वजह से भी मेरी लिए यह पोजिशन बहुत ज्यादा तकलीफदेह हो जाती है।’
‘जब मैं ऊपर होती हूं तो मेरे हज्बंड इस पोजिशन को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं लेकिन ईमानदारी से कहूं तो इस पोजिशन में बहुत ज्यादा मेहनत है और इसलिए जैसे ही मैं इस पोजिशन में आती हूं मेरे अंदर की उत्तेजना खत्म हो जाती है। मेरे हज्बंड को मेरी पीठ देखना पसंद है और मुझे पूरे ऐक्ट के दौरान सामने की दीवार को देखना पड़ता है और इसलिए मेरे लिए यह पोजिशन सबसे ज्यादा इरिटेटिंग हो जाती है।’
‘वैसे तो क्लिटरस में उत्तेजना पैदा करने के हिसाब से इस पोजिशन को सबसे बेस्ट माना जाता है लेकिन डॉगी स्टाइल पोजिशन में मेरा अनुभव बेहद खराब रहा है। इस पोजिशन में सेक्स करने के दौरान मेरा बॉयफ्रेंड अपने प्राइवेट पार्ट में चोट लगा बैठा था और हमें तुरंत अस्पताल जाना पड़ा था। साथ ही इस पोजिशन की खराब बात यह भी है कि इसमें आप पार्टनर के साथ आई-कॉन्टैक्ट नहीं कर पाते।’
‘मेरा पार्टनर अब तक इस गलतफहमी में है कि मैं इस पोजिशन को इंजॉय करती हूं लेकिन मेरे लिए यह सबसे कम संतुष्टि देने वाला सेक्स पोजिशन है क्योंकि इसमें पेनिट्रेशन बहुत कम होता है।’
महिलाओं के इन अंगों पर किस करने से वो उत्तेजित और इमोशनल हो जाती ये हैं वो अंग
‘शावर सेक्स पूरे ऐक्ट के मजे को खराब कर देता है। शावर सेक्स के दौरान मुझे सांस लेने में तकलीफ होने लगती है क्योंकि एक तो ऊपर से पानी गिर रहा होता है और किस करने की वजह से मैं नाक और मुंह दोनों से सांस नहीं ले पाती हूं। साथ ही मेरे मन में हमेशा डर रहता है कि कहीं मैं बाथरूम में फिसलकर गिर न जाउं। इसलिए इंजॉयमेंट तो मेरे माइंड में होता ही नहीं है। लेकिन दुर्भाग्यवश मेरे हज्बंड को शावर सेक्स बहुत पसंद है और इस दौरान नए-नए पोजिशन्स को वह ट्राई करते रहते हैं।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal