नई दिल्ली। भारतीय ज्योतिष में पंचक को अशुभ माना जाता है। आज शाम 8.30 से पंचग शुरू हो रहा है जो 19 सितंबर, सोमवार की सुबह लगभग 04.20 तक रहेगा। इस दौरान कोई सुभ काम नहीं किये जाते है ।
बुधवार से शुरू होने वाले पंचक के दौरान किसी को पैसा उधार न दें और न बिजनेस में कोई रिस्क न लें। शेयर व वायदा बाजार में कोई बड़ा सौदा न करें तो बेहतर रहेगा। इस दौरान दान जरूर करें। राशि के हासाब से जानें-
विभिन्न राशि के जातक यह करें दान…
-मेष- गेहूं व गुड़ का दान -वृषभ-चावल-मिश्री
-मिथुन-हरे मूंग व रस पदार्थ –
-कर्क- दूध
-सिंह-खड़े धान व पुस्तक
-कन्या-गाय को हरी घास खिलाएं
-तुला-गरीब व रोगियों को वस्त्र
-वृश्चिक-तिक्षण भोजन का दान
-धनु-गुड़ घी से निर्मित मालपुए
-मकर-आठ प्रकार के खड़े धान
-कुंभ-लोहे की वस्तु व वस्त्र
-मीन-फल, पुस्तक, सोने के दाने