फ्रेंच किस से 70 प्रतिशत तक लोगों को गले या सिर मे कैंसर के होने का खतरा बना रहता है। फ्रेंच किस को ह्यूमन पैपिलोमा वायरस के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। नीदरलैंड के वैज्ञानिकों ने यह रिसर्च किया है, जिसमें सामने आया कि दस सेकेंड के एक चुंबन के दौरान करीब आठ करोड़ जीवाणु चुंबन करने वालों के मुंह में चले जाते हैं।
जो लोग अधिक बार एक दूसरे का चुंबन लेते हैं, उनमें लार के जरिए जीवाणु स्थानांतरित करने की संभावना ज्यादा होती है। इन्सान के मुंह में 700 प्रकार के जीवाणु होते हैं। किसिंग के दौरान ये एक-दूसरे के मुंह में चले जाते हैं।
गर्भावस्था के दौरान यह खतरनाक साबित हो सकता है। इससे पेट में पल रहे बच्चे में कोई गड़बड़ी आने के अलावा उसकी जान भी जा सकती है। जितना स्मोक और ड्रिंक करने से कैंसर होने का खतरा नहीं है, उससे ज्यादा तो फ्रेंच किस से है।