मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने ट्रेड अप्रेंटिस पदों के लिए भर्ती निकाली है. इस भर्ती के माध्यम से 973 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और हर वर्ग के आधार पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. अगर आप भी नौकरी खोज रहे हैं और इन पदों पर आवेदन करने के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पद का विवरण
973 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं और चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 8232 रुपये प्रति महीना देय होंगे. इसमें इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, स्टेनो आदि पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एनसीवीटी से मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई किया होना आवश्यक है. साथ ही इन पदों पर 18 साल से 25 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं.
आवेदन फीस
कैसे करें अप्लाई
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
सेलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा.