कम उम्र की नासमझी के चलते बने नाजायज रिश्तों का परिणाम कितना भयंकर हो सकता है, इसका ताजा उदाहरण यह घटना है। दीदी के ससुराल में भाई को एक शादीशुदा लड़की से प्यार हो गया और फिर ब्लैकमेलिंग के बाद बगीचे में इस लवस्टोरी का दर्दनाक अंत हुआ। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के विष्णुर में 19 वर्षीय लड़के ने प्रेमिका की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर फांसी लगा ली। मृतक के परिजनों ने प्रेमिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की छानबीन शुरु कर दी है।
भाई कहकर बुलाती थी फिर सोच बदला और प्रेमी-प्रेमिका बन बैठे जानकारी के मुताबिक 19 वर्षीय सुमन मंडल के दीदी की शादी दक्षिण 24 परगना के महेशतला नामक इलाके में हुई है। दीदी के ससुराल में जाने के दौरान सुमन की मुलाकात शारिका जाना नामक एक शादीशुदा महिला से हुई। शारिका, सूमन को भाई कहकर ही बुलाती थी, लेकिन वक्त के साथ दोनों की सोच में बदलाव आने के कारण दोनों भाई-बहन की जगह प्रेमी और प्रेमिका बन बैठे।
बने शारीरिक संबंध और शारिका ने खींची प्राइवेट पल की तस्वीरें धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए और बात शादी तक जा पहुंची। शारिका सुमन से पहले पैसे की मांग करने लगी और इसके साथ ही शादी के लिए भी उस पर दबाव बनाने लगी। सुमन को शारिका से शादी मंजूर नहीं थी, लेकिन शारिका उसे यह कहकर चुप करा देती कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो वह दोनों के प्राइवेट फोटोज को इंटरनेट पर वायरल कर देगी। ब्लैकमेल का यह दौर चलने लगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal