राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ किसी भी तरह सुलह करने को तैयार नहीं हैं, घरवालों की अब भी कोशिश है कि दोनों के बीच का मन-मुटाव खत्म हो लेकिन तेज प्रताप किसी भी तरह से समझौते के चक्कर में नहीं है। रविवार को तेज अपने पिता लालू यादव से रिम्स में मिले थे, जिन्होंने भी उन्हें, बात खत्म करने करने को कहा था। पिता से मिलने के बाद रविवार रात तेज यादव बोद्ध गया के एक होटल में रूके थे और सोमवार शाम को उनके घरवालों ने पटना में , उनकी और ऐश्वर्या राय के बीच मीटिंग फिक्स की थी, जिससे कि दोनों आपस में बैठकर मसले को सुलझा लें लेकिन तेज प्रताप पटना पहुंचे ही नहीं।
आखिर होटल से अचानक कहां गायब हो गए तेजप्रताप? दरअसल तेज प्रताप सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर होटल से सीधे वृदांवन भाग गए, जब सुबह 11 बजे तक तेज प्रताप के होटल का कमरा नहीं खुला तो उनके साथ मौजूद लोगों और सुरक्षाकर्मियों को शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने दरवाजा खुलवाया तो पता चला कि तेज अपने साथ रहे तीन परिवार के सदस्यों और चालक के साथ वृंदावन को निकले हैं। बता दें कि तेजप्रताप पिता लालू यादव से रांची में मिलने के बाद पटना लौटने के क्रम में बीमार हो गए थे और इसी वजह से वो रविवार रात को गया के होटल में रूके थे।
तेज की तबीयत भी सही नहीं हैं… इधर पटना देर रात तक तेज प्रताप के घर ना पहुंचने से उनके परिवार वाले, पत्नी ऐश्वर्या और उनके घरवालों की चिंता काफी बढ़ गई, देर शाम उनका फोन बनारस के पास ट्रेस हुआ था, कहा जा रहा है कि तेज की तबीयत भी सही नहीं हैं, उन्हें बुखार है और वो काफी दुखी भी हैं और परिवार-पत्नी से नाराज भी, वो किसी भी तरह से तलाक की अर्जी वापस लेने को तैयार नहीं है। फिलहाल तेज प्रताप का कोई संपर्क अपने परिवार से नहीं हुआ है।
क्या करें, मर जाएं हम कि फांसी लगा लें? गौरतलब है कि तेजप्रताप ने परिवार पर आरोप लगाया कि सभी मेरे खिलाफ हो गये हैं, जबकि उन्हें मेरा साथ देना चाहिए। लेकिन, मैं सुलह नहीं करूंगा, अकेले ही लडूंगा। परिवार का नाम खराब होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि तो क्या करें, मर जाएं हम कि फांसी लगा लें? तेज प्रताप ने कहा मुझे अपनी राजनीतिक भविष्य की चिंता नहीं है।
‘वो नार्थ पोल है और मैं साउथ पोल’ तेज ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या को लेकर काफी खुलासे भी किए हैं जो कि काफी चौंकाने वाले भी हैं। तेज का कहना है कि वो और ऐश्वर्या की सोच, विचारधारा सब बहुत अलग है, वो नार्थ पोल है और मैं साउथ पोल इसलिए हमारा साथ रहना बहुत ज्यादा मुश्किल है। इस वक्त तेज का पूरा परिवार उनके खिलाफ हो गया है जिसकी वजह से वो काफी खिन्न नजर आ रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal