जानिए किस राज्य में दिवाली में लगातार 5 दिन बंद रहेंगे बैंक

सितंबर की तरह एक बार फिर मीडिया में चल रही उस खबर ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दी है, जिसमें कहा जा रहा है कि नवंबर में दिवाली पर एक हफ्ते तक बैंकऔर सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे. खबरों में दावा किया जा रहा है कि दिवाली और अन्य त्योहारों को लेकर पांच दिन सरकारी छुट्टी है. इन खबरों को पढ़कर काफी बैंक ग्राहक परेशान हैं. जबकि हकीकत यह है कि सिर्फ उत्तराखंड में दिवाली की तीन छुट्टियां एक साथ होने के बाद दूसरे शनिवार और रविवार की भी छुट्टी रहेगी, जिसकी वजह से बैंक पांच दिन लगातार बंद रहेंगे.

खबरों में किया जा रहा ये दावा
खबरों में बताया जा रहा है कि 7 से 11 नवंबर तक बैंकों के साथ सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे. खबरों में दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में 6 नवंबर को सरकारी कार्यालयों में आंशिक कार्य होगा, क्योंकि 6 नवंबर को तहसील दिवस है. सात नवंबर को दिवाली, आठ नवंबर को गोर्वधन पूजा और नौ नवंबर को भैया दूज की छुट्टी रहेगी. 10 को दूसरा शनिवार और 11 नवंबर को रविवार का अवकाश रहेगा. इस तरह 7 नवंबर से 11 नवंबर तक लगातार पांच दिनों तक सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे.

ये है हकीकत
टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक, इन अफवाहों के बीच हकीकत ये है कि सिर्फ उत्तराखंड में बैंकों की 7 से 9 नवंबर की सरकारी छुट्टी रहेगी. इसके बाद दूसरे शनिवार और रविवार की भी छुट्टी रहेगी. उत्तर प्रदेश में दिवाली की सिर्फ दो दिनों की छुट्टी है.  राजस्थान, पंजाब, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, हरियाणा में दो-दो दिन यानी 7 और 8 नवंबर का अवकाश रहेगा. वहीं, मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर, बिहार, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, असम, ओडिशा, सिक्कम, नागालैंड में एक-एक दिन यानी सिर्फ 7 नवंबर की छुट्टी रहेगी. आपको बता दें कि ऐसी ही अफवाह सितंबर के शुरुआत में लगातार चार या पांच दिन बैंक बंद रहने की अफवाह थी कि एक से पांच तक बैंक बंद रहेंगे. लेकिन सच्चाई ये है कि बैंक सिर्फ 2 सितंबर को रविवार को 3 सितंबर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी होने के कारण बैंक बंद रहे थे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com