हालत यह है कि बीएसएनएल ने अब महज 9 रुपए मासिक शुल्क पर अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड सुविधा देने की तैयारी कर ली है। एक जीबी डेटा यूज होने तक स्पीड 2 एमबीपीएस रहेगी। इसके बाद एक एमबीपीएस मिलेगी।

क्योंकि, बीएसएनएल ने भी कॉल फ्री सुविधा दे रखी है। इस सुविधा के चलते ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं की संख्या भी बढ़ी है। बीएसएनएल के महाप्रबंधक दीनदयाल तोषनीवाल ने दावा किया है कि नौ रुपए में अनलिमिटेड इंटरनेट सुविधा देशभर में कोई भी दूरसंचार कंपनी नहीं दे रही है। बीएसएनएल ने निजी मोबाइल ऑपरेटर और खुद की सुविधा की तुलना करनी भी शुरू कर दी है। इसके लिए चार्ट बनाया है, जिसमें दूसरी कंपनियों के डेटा टैरिफ और उसके शुल्क को दिखाया है।