ये बात हर कोई जानता है कि आपके घर जैसा आराम आपको कहीं नहीं मिल सकता और उससे भी ज्यादा आपको जो सूकून भरी नींद आपके बिस्तर में आती है वो शायद ही आपको कहीं और आएगी। लेकिन इससे भी ज्यादा एक बात जो आपको जाननी जरूरी है….
आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि आपके बिस्तर पर बिछी बेडशीट से आपकी सेहत खराब भी हो सकती है और बहुत अच्छी भी। आपकी ये बेडशीट आपको कई बीमारियों से बचाती भी है। आजकल मार्केट में तरह तरह की बेडशीट आ गई है जिसे आपके शरीर को कोई बीमारी नहीं हो सकती…
– आपको बता दे कि आपकी बेडशीट अच्छी नींद लाने में सहायक सिद्ध होती है।
-इसी के साथ आजकल मार्केट में तरह तरह के बेडशीट आ गए है, जिनमें आपको विटामिन ई, एलोविरा और जोजोबा के गुष मिल जाएंगे। ऐसी शीट्स को बिछाने से आपकी सेहत अच्छी रहती है और आपकी स्किन भी चमकदार रहती है। ऐसा माना जाता है कि सबसे ज्यादा हमारी त्वचा बेडशीट से रात में टकराती है।
– मार्केट में आजकल एंटी-फंगल और एंटी-बेक्टेरियल बेडशीट आ गई है, जिसमें से हमेशा आपको खूशबू ही आएगी। चाहे वो कितनी भी गन्दी क्यों ना हो जाए, आपको कभी उसमें से गंदी बदबू नहीं आएगी।
– इसके अलावा पल्यूशन, डस्ट फ्रि बेडशीट की डिमांड भी बहुत हाई है।
– इसके अलावा ऐसे प्रिंट वाली बेडशीट भी आ गई है जिसमें प्रिंटिंग के लिए इस्तेमाल इंक बच्चों के साथ बड़ों के लिए भी सेफ है। अगर वो आपकी स्किन से टच भी होती है तो उससे आपको कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा।
एक बात और ये बेडशीट आपको मार्केट में हर जगह मिल जाएंगी। लेकिन अगर बात करे इनके प्राइज की तो ये नार्मल बेडशीट से थोड़ी महंगी है लेकिन इसके फायदे बहुत है। आपको बता दे कि अगर आप ऐसा कोई भी बेडशीट मार्केट से खरीदते है तो ये आपको 2 से 3 हजार तक की पड़ेगी।