मेष राशि: धन प्राप्ति के योग, लेकिन मानसिक अशांति रहेगी। परेशान न हों, आज जो कार्य आरंभ करना चाहें थोड़ा-सा अच्छा मुहूर्त देख कर करें तो बेहतर रहेगा। आपका शुभ रंग पीला और गुलाबी।
वृषभ राशि: ग्रह-गोचर बिल्कुल अनुकूल। आज तो पूरा चंद्रमा बृहस्पति का योग जैसी सफ़लता चाहें हासिल करें। याद रखें यदि नौकरी के लिए आवेदन करना चाहें तो तुरंत करें। सारा काम छोड़ कर करें, दिन बेहतरीन है। आपका शुभ रंग है सफ़ेद।
मिथुन राशि: आज आपका धार्मिक कार्यों पर ख़र्च होगा। बहुत बढ़िया करेंगे, अगर भंडारा भी करवाना चाहें तो दिन अच्छा है, किसी को खिलाना चाहें तो भी दिन अच्छा है, यानी ख़र्च करें। अच्छे कामों में ख़र्च होगा और कामयाबी शाम तक बिल्कुल मिलेगी हताश न हों। आपका शुभ रंग नीला।
कर्क राशि: लक्ष्मी योग है, इसलिए नौकरी में तो सफ़लता मिलेगी। यदि व्यापारी हैं तो आज सेल बहुत रहेगी आपकी, बस मेहनत करते रहें शाम तक बढ़िया माल इकट्ठा कर लेंगे आप। चिंता न करें। आज आपका शुभ रंग सफेद।
सिंह राशि: कार्य-व्यापर में उन्नति, रोज़गार की दिशा में किया गया प्रयास सार्थक रहेगा। आपको जान कर हैरानी होगी कि आज आपकी प्रशंसा होने वाली है। आपके किए गए कार्यों से लोग प्रसन्न रहेंगे। आपका शुभ रंग गुलाबी और आसमानी।
कन्या राशि: आज का दिन बेहतरीन, संतान प्राप्ति के योग, संतान संबंधी चिंता दूर होगी। यात्रा का योग, आज अवसर चूकिए मत। आज का शुभ रंग नीला और काला।
तुला राशि: स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव के बावजूद आपकी प्रशंसा होगी। आपके कार्य की प्रशंसा होगी, यात्रा देशाटन का बेहतरीन योग। आज का शुभ रंग श्वेत, क्रीम और फिरोज़ी।
वृश्चिक राशि: ससुराल पक्ष से कुछ लाभ मिलने वाला है। दाम्पत्य जीवन में बहुत मधुरता आएगी। दिन बेहतरीन है। कहीं घूमना चाहें तो निकल जाएं। घूम के सैर-सपाटा करके आएं, दिन अच्छा है। आपका शुभ रंग लाल, आैर गुलाबी
धनु राशि: स्वास्थ्य पर तो ध्यान दें ही गुप्त शत्रुओं से बचें। लोग आपको नीचा दिखाने से परहेज़ नहीं करेंगे सावधान रहें। आपका शुभ रंग है लाल, ख़तरनाक रंग चिंता न करें, बढ़िया रहेगा शत्रु दमन कर देगा।
मकर राशि: प्रतियोगिता संबंधी किसी भी तरह का कार्य बेहतरीन रहेगा। यदि आप विद्यार्थी हैं तो और मेहनत करें, व्यापार की दृष्टि से भी समय अनुकूल यानी आज का गोचर बिल्कुल बेहतरीन। लाभ उठाएं उसका। आपका शुभ रंग नीला आैर आसमानी।
कुंभ राशि: थोड़ा-सी मानसिक अशांति रहेगी। माता-पिता के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें। याद रखें अगर कहीं दान का अवसर मिल रहा हो तो दान ज़रूर करें।, परिस्थिति शाम तक बहुत अच्छी होंगी। आपका शुभ रंग नीला और काला।
मीन राशि: आपके स्वाभाव और सौम्यता की सराहना होगी, लेकिन याद रखें बहुत मीठा बनेंगे तो नुकसान में रहेंगे। थोड़ा अपने स्वभाव में परिवर्तन लाएं, शाम तक समय बेहतरीन रहेगा। आपका शुभ रंग लाल।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal