नई दिल्ली। प्रभु देवा के डांस के जलवों के साथ सोनी सूद की होम प्रोडक्शन फिल्म ‘तूतक तूतक तूतिया’ का टीजर आज जारी कर दिया गया। दूसरी फिल्मों से अलग हटकर इस फिल्म का टीजर उसके पोस्टर से पहले लांच किया गया है।
‘तूतक तूतक तूतिया’ का टीजर हुआ रिलीज़ ….
फिल्म के डॉयरेक्टर ‘वाशु भगनानी’ का कहना है कि ‘इस फिल्म में जिस तरह की एक्साइटमेंट है, उसे पोस्टर के ज़रिये दिखाना मुश्किल था, इसलिए पोस्टर के पहले हमने इसका टीजर जारी किया है। फिल्म का टीजर ‘गणेश चतुर्थी’ के शुभ अवसर पर सामने लाया गया है। फिल्म के टीजर में एक बार फिर प्रभु देवा अपने डांस का धमाल दिखाते हुए दिख रहे हैं। प्रभु देवा ने भी सोनू के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, कि इस फिल्म से हमारे एक नये रिश्ते की शुरूआत हुई है।
see video ….