टेक कंपनियों के दिग्गजों को 33 अरब डॉलर का हुआ नुकसान, नैस्डैक में सबसे बड़ी गिरावट

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, बुधवार को नास्डैक कंपोजिट इंडेक्स 4.4 प्रतिशत गिर गया। अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज में बीते सात साल में यह सबसे बड़ी गिरावट है। दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज में हुई बिकवाली से टेक कंपनियों के 61 सबसे अमीर लोगों की संपत्ति में 33 अरब डॉलर की कमी हुई।

Amazon.com इंक के जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। मगर, इस गिरावट से उन्हें 8.2 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ, जिससे उनकी नेट वर्थ 138 बिलियन डॉलर रह गई। वहीं, फेसबुक इंक के सीईओ मार्क जकरबर्ग को 3.2 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ।

Google के सह-संस्थापक लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन को कुल मिलाकर 4.5 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ। डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज और S&P 500 में भी भारी उठापटक होने से ब्लूमबर्ग इंडेक्स पर रैंक किए गए 500 सबसे धनी लोगों को कुल 71 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com