सोमवार को तुलसी श्याम रेंज में चार से पांच माह के तीन शावकों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। तीनों के सिर, पेट के भाग पर बड़े दांतों के निशान मिले हैं। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, आपसी लड़ाई में इन शावकों की मौत हुई।
जानकारी के मुताबिक, तुलसी श्याम रेंज के खडाधार रेवन्यू क्षेत्र में एक बाल शेर का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। वन विभाग की टीम स्थल पर पहुंची तो आसपास में दो और बाल शेर के शव पड़े थे। कुछ ही दूरी पर एक नील गाय का भी शव मिला। चिकित्सकों व एफएसएल की टीम द्वारा शावकों के शव का निरीक्षण करने पर पता चला कि तीनों के सिर, पेट तथा अन्य हिस्सों पर नूकिले दांतो से गहरी चोट निशाल हैं।
जहां शव मिले है, वहां अन्य शेरों के भी पैरों के निशान पाए गए हैं। वन विभाग ने प्राथमिक जांच के बाद माना कि आपसी लड़ाई में बाल शेरों की मौत हुई है। तीन बाल शेरों की उम्र चार से पांच माह के बीच है। शवों को पोस्टमोर्टमम के लिए ले जाया गया है।
गौरतलब है कि पिछले दो माह में गिर के जंगलों में शेरों की मौत का सिलसिला जारी है। पिछले महीने दलखाडिया रेंज में जानलेवा वायर से 23 शेरों की मौत हो गई थी। इसके बाद अमरैली के जंगलों में से भी दो शेरों के शव मिले थे। गुजरात हाईकोर्ट ने भी शेरों की सुरक्षा किस तरह से की जाए इसलिए राज्य सरकार से सुझाव मांगे है।