अहमदाबाद। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और सांसद संजय सिंह मानहानि के मुकदमे में अहमदाबाद की अदालत में शनिवार को हाजिर हुए। अनिल अंबानी की कंपनी की ओर से उन पर मानहानि का मुकदमा कर 5000 करोड़ रुपये का दावा ठोंका गया है। इस पर पांच दिसंबर को सुनवाई होगी। मुकदमे पर संजय सिंह ने कहा कि वे डरने वाले नहीं हैं।
आप नेता ने कहा कि देश में नया चलन शुरू हो गया है कि घोटाला करो और कोई आवाज उठाए तो उसे डराने के लिए करोड़ों का मानहानि का दावा ठोक दो। राफेल डील पर जहां खुद सरकार अलग-अलग आंकड़े बता रही है। इस सौदे से एचएएल को हटाकर रिलायंस को ठेका देना भी संदेह पैदा करता है।
रिलायंस ने मुंबई में संजय सिंह के प्रेसवार्ता करने को लेकर यह नोटिस दिया है। इस पर उन्होंने कहा कि मुंबई या दिल्ली में यह मुकदमा करते तो रिलायंस को एक फीसद कोर्ट फीस देनी होती। चूंकि गुजरात में कोर्ट फीस नहीं पड़ती है, लिहाजा रिलायंस ने अहमदाबाद में मुकदमा किया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal