शास्त्रों के अनुसार हम कई छोटी-छोटी बुरी आदतों का शिकार होते हैं जो हमें धनवान नहीं बनने देतीं। जानें क्या हैं वे आदतें और उनसे बचने के उपाय?
बहुत से लोगों को अपना बाथरूम गंदा रखने की आदत होती। लोग नहाने के बाद उसे साफ नहीं करते। लेकिन शास्त्रों के अनुसार यह नुकसानदेय है। बाथरूम को गंदा छोड़ने से चंद्रमा की स्थिति खराब हो जाती और फिर जातक को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए अपना बाथरूम हमेशा साफ रखें।
थाली में खाना न छोड़ें बहुत लोग ऐसे भी होते हैं जो खाना जरूरत से ज्यादा खाना थाली में डाल लेते हैं और फिर उसे न खाने पर थाली में ही छोड़ देते हैं। शास्त्रों के अनुसार थाली में खाना भी नहीं छोड़ना चाहिए।
ऐसा माना जाता है कि खाना खाने के बाद यदि जूठे बर्तनों को ज्यादा देर तक रखा जाता है कि तो शनि का बुरा प्रभाव पड़ता है। यदि आप खाना खाने के बाद तुरंत थाली साफ कर लेते हैं तो मां लक्ष्मी की कृपा होती है और समृद्धि बढ़ती है।
कई बार घर के छोटे-छोटे कामों पर हम ध्यान नहीं देते लेकिन शास्त्रों अनुसार ये बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं। कहते हैं कि अगर रोज आप अपना विस्तर साफ नहीं करते तो इससे घर में दरिद्रता आती है। इसलिए रोज पूरे घर की सफाई करने के साथ ही बिस्तर की भी सफाई करनी चाहिए।
शास्त्रों में विस्तर साफ करने की बात तो कही जाती है लेकिन इस बारे में ध्यान देने योग्य बात यह है कि विस्तर की सफाई सुबह ही करनी चाहिए। रात में विस्तर की सफाई करने से घर में नाकारात्क प्रभाव पड़ता है।
आसपास थूकने से भी दरिद्रता आती है। शास्त्रों के अनुसार, आसपास, इधर-उधर थूकने से मां लक्ष्मी नाराज हाती हैं इसलिए रास्ते में या घर के आसपास कहीं थूकना नहीं चाहिए।
शास्त्रों के अनुसार सूर्यास्त के बाद घर में झाड़ू नहीं लगानी चाहिए। ऐसा करना अशुभ माना जाता है। अगर आप सूर्योदय के बाद सफाई करते हैं तो मतलब अपनी खुशियों की सफाई करते हैं।
अपने घर की उत्तर दिशा में साकारात्मक चीजें रखें और इस दिशा में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें क्योंकि इस दिशा में कुबेर का निवास होता है।
धन आगमन के लिए प्रयोग किए गए वास्तु चिन्ह घर के उत्तर पूर्व दिशा में रखें। इस दिशा में रोशनी और की व्यवस्था होनी चाहिए। भारी चीजें इस दिशा में नहीं रखें।
अगर आप अपने घर में धन के देवता कुबेर की स्थापना करना चाहते हैं तो उत्तर दिशा में करें। शास्त्रों के अनुसार इस दिशा में पूजा घर बनाना शुभ होता है और सुख-शांति आती है।