वशीकरण एक ऐसी विधि है जिसको अगर किसी के लिए कर दिया जाये तो वो इंसान आपके नियंत्रण में आ जाता है और वो बिलकुल वैसा ही करता है जैसा की आप उसको करने को कहते है || यह एक बहुत ही उपयोगी विधि है जिससे जीवन के कई गंभीर मसले हल किये जा सकते है || जब हम यह विधि किसी के ऊपर कर देते है तो उस इंसान का न केवल शरीर आपके नियंत्रण में आ जाता बल्कि उसकी सोच भी आपके नयंत्रण में आ जाती है और आप जैसा चाहोगे वो वैसा ही सोचेगा || अगर कोई इंसान आपसे नफ़रत करता है तो इस विधि से उसकी नफ़रत को आप प्यार में भी बदल सकते हैं ||
अगर आप किसी को बहुत पसंद करते है मगर उसको कहने से डरते है तो भी आप इस विधि को करने से उस इंसान के दिल में अपने लिए प्यार जगा सकते हैं || अगर आपका साथी किसी कारन आपसे रूठ गया है और आपसे बात नहीं कर रहा तो इस विधि की मदद से आप उकसे दिल से सारी गलतफेहमी दूर कर सकते है और सारी नाराज़गी दूर कर सकते है |
यही विधि तब बहुत काम आती है जब कोई आपका जरुरी काम नहीं कर के दे रहा हो या आनाकानी कर रहा हो तब यह विधि से आप उस व्यक्ति से अपना कोई भी काम करवा सकते हैं || यह विधि सदिओं से इस्तेमाल की जा रही है मगर इसको करने का सही और पूरा तरीका बहुत काम लोगों को पता है || हम आपको यहाँ आपको पूरी और सही विधि बताएँगे जिससे आप किसी भी इंसान को अपने वश में कर सकोगे |