पिछले दिनों सलमान खान जिस तरह कैमरे के सामने रोते नज़र आए, वह किसी फिल्म या टीवी शूट का हिस्सा नहीं था, वह सचमुच रो रहे थे। वह इस कदर रो रहे थे, जिसे देख उनके फैन्स की आंखों में भी आंसू आ जाए।
सलमान अकेले नहीं बहन अलवीरा के साथ पहुंचे थे रंगदर्शन ऑडिटोरियम
खैर, यह मौका ही कुछ ऐसा था जहां पूरी तरह भावनाओं में बह गए थे सलमान। दरअसल, सलमान खान रविवार को लगभग 4 बजे रंगदर्शन ऑडिटोरियम पहुंचे। फिल्म डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के चचेरे भाई रजत बड़जात्या का बीते शुक्रवार को निधन हो गया और उनकी आत्मा की शांति के लिए यहां एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
