मल्टीमीडिया डेस्क। हाथ की छोटी उंगली का बड़ा नाखून बड़े काम का होता है। हालांकि, कुछ लोग कान खुजलाने के लिए ही इसका उपयोग करते हैं। मगर, हम आपको बताने जा रहे हैं इसके दूसरे कारण, जिसके कारण पुरुष भी बढ़ाते हैं छोटी उंगली का नाखून।
बड़े काम का है छोटी उंगली का बड़ा नाखून
पुराने जमाने में लोगों के बड़े नाखून होने का अर्थ होता था कि वे धनवान हैं। इसे समृद्धि का प्रतीक माना जाता था। इसके साथ ही यह उच्च जाति के होने की एक निशानी भी थी। उच्च जाति के लोगों को नाखून बढ़ाकर रखते थे क्योंकि इससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा जुड़ी होती थी।
छोटी उंगली सबसे कम उपयोग में आती है, इसलिए लोग इसके नाखून को बढ़ा लेते हैं। वैसे भी इसके टूटने का खतरा काफी कम होता है। साफ और सुन्दर नाखून, बताते हैं कि व्यक्ित समाज में श्रेष्ठ है।
एशिया के विभिन्न देशों में इस नाखून को बढ़ा कर इसे सजाने का चलन था। बाद में मजदूर श्रेणी से अलग दिखाने के लिए लोग छोटी उंगली के नाखून को बढ़ाने लगे। बड़े नाखूनों के जरिये जताया जाता था कि व्यक्ति किसी प्रशासनिक पद पर है।