लखनऊ: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने यूपी चुनाव से ठीक पहले राजनीतिक हुंकार भरी है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनावी मुकाबला समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच होगा। शाह ने कहा कि वो अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं। इसके अलावा उन्होंने विपक्ष का निशाना साधते हुए कहा कि दलित मुद्दे के पीछे राजनीतिक साजिश है।
यूपी में बनेगी बीजेपी की सरकार
जानकारी के अनुसार अमित शाह ने कहा कि यूपी में बदलाव लाने के लिए वोट डाले जनता ने परिवर्तन का मन बनाया है और जब डिब्बे खुलेंगे तो आप इसे याद रखना। वोटरों की पसंद भाजपा ही होगी। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के कारण पार्टी यूपी में वोटरों के बीच बदलाव का संदेश लेकर जाएगी। शाह ने इस बात से साफ इंकार कर दिया कि उनकी पार्टी बसपा को कमजोर कर रही है।
अमित शाह ने कहा कि गुजरात में दलितों का विरोध-प्रदर्शन राजनीति से प्रेरित है। यूनिवर्सिटी के आंदोलनों पर शाह ने कहा कि विश्वविद्यालयों में युवा लोग आंदोलन करते हैं और इसे काफी बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जाता है। उन्होंने इस बात से साफ इंकार किया कि आनंदीबेन पटेल को गुजरात सीएम पद से हटाया गया। शाह ने कहा कि मेरे आनंदीबेन के साथ बहुत अच्छे रिश्ते हैं।