नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर का माहौल खराब होने की वजह से बीते दिनों राज्य की विपक्षी पार्टियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पीएम मोदी से मुलाक़ात के बाद प्रदेश की सीएम महबूबा मुफ़्ती ने भी प्रधानमंत्री से मुलाकात की है। दोनों ने मुलाकात के दौरान कश्मीर समस्या का समाधान निकालने के लिए धारा 370 ही ख़त्म करने पर सहमती जताई है।
पीएम मोदी के साथ जम्मू-कश्मीर
ख़बरों के मुताबिक़, सुलगते कश्मीर को शांत करने और धारा 370 ख़त्म करने की पहल महबूबा मुफ़्ती ने की। इन दोनों की सरकारों ने अपने-अपने रुख को इस मुद्दे पर सख्त बना लिया था। वहीँ, दिल्ली और श्रीनगर के विपक्षी खेमों को इस बात का अहसास हो चुका था। इस कारण उनके पास कोई और विकल्प नहीं बचा था।
मोदी सरकार धारा 370 मुद्दे पर विपक्ष को साथ लेकर आगे कदम बढ़ाने की फिराक में है। बैठक में यह पूरी तरह साफ हो जाएगा कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 का क्या होगा। वहीं खबर है कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 खत्म करने के लिए कांग्रेस भी मोदी सरकार को समर्थन देने वाली है।