समय बदलने के साथ-साथ मनुष्य के जीवन में भी इतना अधिक परिवर्तन आया है कि आज के समय में पैसा कमाना ही सब कुछ बनकर रह गया है | पैसे कमाने की चाह में, दूसरों से आगे निकलने की दौड़ में इंसान अपने स्वास्थ्य की तरफ बिल्कुल ही ध्यान नहीं दे पाता | शारीरिक बिमारियों के साथ-साथ नई-नई मानसिक बिमारियों ने भी जन्म ले लिया है | तनाव/(Tanav Door Karne Ke Upay)भी एक ऐसी ही मानसिक व्याधि है जो धीरे-धीरे इंसान के स्वभाव को इतना चिडचिडा बना देती है कि सभी व्यक्ति ऐसे पीड़ित व्यक्ति से किनारा करने लगते है |