इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में सामाजिक मुद्दों पर अधिक फिल्में बन रहीं हैं। फिल्म ‘सुई-धागा’ से पहले ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ रिलीज हुई थी। फिल्म में गांव के लोग किस तरह से लाइट चले जाने से परेशान हो जाते हैं उसके बारे में बताया गया है। यह फिल्म अभी भी चल रही हैं दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं। इसके बाद फिल्म ‘सुई-धागा’ आई जो बॉक्स आॅफिस पर हिट रही। इस फिल्म ने ‘पटाखा’ को कड़ी टक्कर दी।
आपको बता दें कि फिल्म ‘सुई-धागा’ ने अब तक शुक्रवार से रविवार तक 20 करोड़ रूपए कमा लिए हैं। इस फिल्म को दर्शक पसंद कर रहे हैं क्योंकि यह आम आदमी की कहानी का बयां करती है। इसमें वरूण और अनुष्का नॉन ग्लैमरस अवतार में नज़र आए हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन शरत कटारिया ने किया हैं। इससे पहले वह फिल्म ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ का भी कर चुके हैं जो बॉक्स आॅफिस पर सुपरहिट रही थी।