सबसे ज्यादा तो सेल्फी के पीछे पड़े रहते हैं बच्चे हो या बूढ़े हर किसी को सेल्फी की जैसी लत सी लगी हुई हैं ।काफी बार तो खबरों में ये तक बता दिया हैं की सेल्फी के चक्कर में लोगो की मोत तक हो गयी लेकिन इसके बाद भी इंसान सावधान नहीं होते हैं । आज हम आप को एक ऐसी किस्से के बारे में बताने जा रहे हैंजिसमे एक लड़की बाथरूम में बैठी अपने बॉयफ्रेंड से बात कर रही होती हैं और उसके बाद जो होता हैं उसे जानने के बाद आप हैरान रह जायेंगे.
लड़की जब बाथरूम में बॉयफ्रैंड से बात कर रही होती हैं तब उसका बॉयफ्रैंड उसकी तस्वीर मांगता हैं लेकिन मन करदेती हैं बाद में लड़के के फोर्स करने पर लड़की मानजाति हैं. लड़की अपने स्टाइल में खुद की तस्वीर ले लेती हैं और सेंड करदेती हैं लेकिन बॉयफ्रेंड से कुछ रिप्लाई नहीं आने की वजह से वो सेंट बॉक्स चैक चेक करती हैं. “ये क्या होगया सेल्फी बॉयफ्रेंड की जगह पापा को चली गयी” लड़की कहती है.
दरसल, यह पूरा वाकया एक कॉमेडी youtube चैनल ‘पुरानी दिल्ली टाल्कीस’ का जिसमे एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड के बोलने पर अपनी nude सेल्फी उसे भेजती है और अलग अलग अंदाज़ में सेल्फी लेने के बाद वो उसे जब भेजने ही वाली होती है to वो सेल्फी बॉयफ्रेंड की जगह उसके पापा के पास चली जाती है. जब पापा उसकी क्लास लेते है, नूर वो सेल्फी उसकी मम्मी को भेजने जाते ही है की वो एक ग्रुप में चली जाती है. हालाकि, दोस्तों ये पूरा वाकया एक कॉमेडी youtube विडियो का है, लेकिन ये विडियो हमे अंत में ये सीख देता है की हमे कभी भी, ख़ास कर लडकियों को किसी के भी बेह्खावे में आके अपनी प्राइवेट तस्वीरे किसी को भी नहीं भेजनी चाहिए क्युकी उस तस्वीर का कब कोई दुरउपयोग करले कोई नहीं जानता, लेकिन इससे ये बात साफ़ है की जिसकी वो तस्वीर हो वो काफी मुसीबत में आ सकता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal