सिंपल दाल चावल के साथ अगर सब्जी के अलावा भरवां हरी मिर्च खाने को मिल जाए तो खाने का स्वाद चार गुना बढ़ जाता है।
बहुत से लोग भरवां करेले या फिर भिंडी बनाते हैं लेकिन अगर आप खाना पकाने की शौकीन हैं तो भरवां हरी मिर्च को भी एक बार ट्राई करें।
भरवां हरी मिर्च खाने में काफी टेस्टी लगता है और इसे बनाने में ज्यादा झंझट भी नहीं करना पड़ता।
आइये देखते हैं बेसन की भरवां मिर्च का बनाने की विधि-
सामग्री-
- हरी मिर्च- 125 ग्राम
- बेसन – 1 चम्मच
- तेल – 2 बड़े चम्मच
- हींग- 2 चुटकी
- जीरा – 1/4 छोटा चम्मच
- हल्दी पाउडर – 1/4 छोटा चम्मच
- धनिया पाउडर – 2 चम्मच
- गरम मसाला – 1/4 चम्मच
- आमचूर पाउडर – 1/4 छोटा चम्मच
- नमक- 1/2 छोटा चम्मच
बनाने की विधि – - बड़ी बड़ी हरी मिर्चों को धो कर उनकी डंठल निकाल लें। फिर उनमें लंबा लंबा चीरा लगा दें, जिससे वह एक साइड से खुल जाए।
- अब एक पैन में 1 चम्मच तेल डाल कर गरम करें। फिर उसमें हींग और जीरा डालें।
- जब जीरा भूरा हो जाए तब उसमें हल्दी पावडर और बेसन डाल कर हल्की आंच पर भूरा होने तक पकाएं।
- फिर इसमें धनिया पावडर डाल कर 2 मिनट पकाएं। आंच को बंद करें।
- फिर इसमें अमचूर पावडर, गरम मसाला पावडर और नमक मिलाएं।
- अब इस मसाले को मिर्चों में भरिये।
- अब पैन में तेल डाल कर गरम कीजिये, फिर उसमें भरी हुई हरी मिर्च रख कर पैन को ढंक दीजिये।
- इसे धीमी आंच पर 2-3 मिनट पकाइये।
- फिर पैन को खोल कर मिर्चों को पलट दीजिये जिससे वह अच्छी तरह से पक जाएं।
- जब वह अच्छे से फ्राई हो जाएं तब इन्हें निकाल कर पेपर पर रखें और सर्व करें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal