इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन की शुरुआत शेयर बाजार ने हल्की बढ़त के साथ की है. गुरुवार को सेंसेक्स ने 20.75 अंकों की बढ़त के साथ 36,563.02 के स्तर पर कारोबार शुरू किया है.
निफ्टी की बात करें तो इसने भी हल्की बढ़त के साथ शुरुआत की है. यह 12.40 अंकों की बढ़त के साथ 11,066.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
शुरुआती कारोबार में टाइटन, गेल, एशियन पेंट्स, विप्रो और यस बैंक के शेयर हरे निशान के ऊपर कारोबार कर रहे हैं. दूसरी तरफ, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, कोल इंडिया के शेयर लाल निशान के नीचे बने हुए हैं.
रुपये में मजबूती लौटी:
गुरुवार को रुपये ने डॉलर के मुकाबले मजबूत शुरुआत की है. इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन यह 19 पैसे की बढ़त के साथ खुला है. इस बढ़त की बदौलत रुपया एक डॉलर के मुकाबले 72.42 के स्तर पर खुला है.
इससे पहले बुधवार को एक डॉलर के मुकाबले रुपया 72.61 के स्तर पर खुला था. बुधवार को भी रुपये ने कारोबार 8 पैसे की बढ़त के साथ बंद किया था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal