इसके साथ ही धवन 14 साल बाद वनडे में 4 कैच लपकने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बने। उनसे पहले वीवीएस लक्ष्मण ने साल 2004 में जिम्बॉब्वे के खिलाफ यह कारनामा किया था। बता दें जोंटी रोड्स दुनिया के इकलौते फील्डर हैं जिन्होंने बतौर फील्डर एक वनडे मैच में 5 कैच पकड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।9 खिलाड़ी ले चुके 3-3 कैच
एशिया कप में अब तक नौ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने एक पारी में 3-3 कैच लिए हैं. इनमें भारत के मोहम्मद कैफ और प्रज्ञान ओझा शामिल हैं। इनके अलावा पाकिस्तान के इमरान खान, उमर अकमल और यूनिस खान ऐसा कर चुके हैं। श्रीलंका के रोशन महानामा, रुआन कल्पगे, महेला जयवर्धने और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन भी एक पारी में तीन कैच ले चुके हैं।
एक पारी में 4 कैच लेने वाले सातवें भारतीय
ओवरऑल वनडे क्रिकेट की बात करें तो शिखर धवन भारत के सातवें ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक पारी में चार कैच लपके हैं। उनसे पहले सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, राहुल द्रविड़, मोहम्मद कैफ और वीवीएस लक्ष्मण ऐसा कर चुके हैं।