खाकी को बदनाम करने वालों के बीच कुछ ऐसे पुलिसकर्मी भी हैं, जो इसका नाम रोशन करने में आगे हैं। ऐसे ही हैं मथुरा में जीआरपी सिटी प्रभारी के पद पर तैनात दारोगा सोनू कुमार।
मथुरा कैंट रेलवे रेलवे स्टेशन पर कल जिसने भी खाकी का मानवीय चेहरा देखा, सराहना करता नजर आया। यहां प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला को देख जीआरपी हाथरस सिटी थाना प्रभारी के कदम ठहर गए। उन्होंने उसे जिला महिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। हाथरस सिटी जीआरपी थानाध्यक्ष सोनू कुमार कल पैसेंजर ट्रेन से छावनी स्टेशन पर उतरे थे। उनकी यहां अदालत में पेशी थी।
यहां प्लेटफार्म पर उन्होंने भावना पत्नी छत्रपाल निवासी दयालपुर को प्रसव पीड़ा से तड़पते देखा। वह पति के साथ बल्लभगढ़ जा रही थी। थानाध्यक्ष ने एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन उसके आने देरी हो रही थी। इसके बाद वह ई-रिक्शा से प्रसूता को लेकर जिला महिला जिला महिला अस्पताल पहुंचे। वहां महिला ने लड़के को जन्म दिया।